राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरब ग्रोबर ने जनपद में सुरक्षा व्यबस्था चुस्त दुरुस्त बनाने हेतु फेर बदल करते हुए थाना राया प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा को मथुरा शहर का कोतवाल नियुक्त किया है।
राया से स्थानांतरण होने पर क्षेत्रीय लोगो और समस्त थाना स्टाफ ने उन्हें माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर विदायी दी। उन्होंने कहा कि एक साल का कार्यकाल केसे कटा पता ही नहीं चला। इस अवसर पर मौजूद प्रतिष्ठित लोगों ने कहा कि कोरोना काल मे सूरज जी ने जो दिन रात मेहनत करने कर कस्बे में व्यवस्था संभाली वो काबिले तारीफ है। थाना एसएसआई धर्मेंद्र सिंह कस्वा प्रभारी अजय अबाना चौकी विचपुरी प्रभारी सन्दीप कुमार राजकुमार यशपाल सिंह अनिल यादव धर्मेंद्र यादव मोहनलाल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा राजकुमार अग्रवाल अरविंद शर्मा प्रमोद गौतम आर बी सारस्वत सुरेश पहलवान सरवन अहमद सोनू शर्मा वीरेश वर्मा आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।