डिवाइडरो पर लगेंगे आकर्षक फूलदार पौधे , सार्वजनिक पार्कों में होगा सौंदर्यीकरण
मथुरा। मथुरा- वृंदावन नगर निगम क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए नवागत नगर आयुक्त शहर की प्रमुख सड़कों के डिवाइडर पर जहां फूलदार पौधे रोपित कराने की योजना बना रहे हैं वहीं जितने भी सार्वजनिक पार्क है उनको भी देखने दिखाने लायक स्थिति में तैयार करने का बीड़ा उठाये हुए हैं। नगर निगम ने पौधारोपण के लक्ष्य के क्रम में मसानी बाईपास मार्ग पर बने करीब 1 किलोमीटर लंबे डिवाइडर पर लोक निर्माण विभाग, जिला उद्यान विभाग के साथ मिलकर बोगनबेलिया प्रजाति के करीब 400 पौधे रोपित करने की योजना बनाई है। अगले हफ्ते से डिवाइडर पर पौधारोपण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
शुक्रवार को नगर आयुक्त आईएएस अनुनय झा ने मसानी चौराहा से गोकुल रेस्टोरेंट तक की सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राजपथ को बताया कि डिवाइडर पर बोगनबेलिया प्रजाति के पौधे लगने से सुंदर फूल आएंगे जो इस सड़क को आकर्षक रूप प्रदान करेंगे। इन पौधों की खासियत यह है कि इसको पशु बंदर क्षति नहीं पहुंचाते और जल भी सप्ताह में एक बार देना होता है वर्तमान में टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी फिर अगले 2 महीने पश्चात बारिश आने से पौधों का भव्यता मिल जाएगी। उन्होंने बताया इस मार्ग के उपरांत आकाशवाणी से वृंदावन मार्ग, नए बस स्टैंड से भूतेश्वर चौराहा जन्मभूमि रेलवे क्रॉसिंग तक डिवाइडर पर भी इसी प्रकार पौधारोपण कार्य किया जाएगा। नगर आयुक्त श्री झा का कहना है कि ग्रीष्म ऋतु में बचाव के लिए वृक्षारोपण परम आवश्यक है वृक्ष ही जीवन है परिकल्पना साकार करनी होगी। निरीक्षण के दौरान सत्येन्द्र कुमार तिवारी अपर नगर आयुक्त, जिला उद्यान अधिकारी राजकुमार-सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे।