24 घंटे सुचारू रहे कन्ट्रोल रूम, शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: अनुनय झा
मथुरा । कोविड-19 के बढते संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए अखिरकार मथुरा वृंदावन नगर निगम जाग गया है। गुरुवार को
नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था एवं विसंक्रमण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से अनुनय झा नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्णय लिया गया कि तत्काल प्रभाव से नगर निगम क्षेत्र के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों आदि पर टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराये जाए ताकि तेजी से बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने इसके अलावा नगर निगम की घनी बस्तियों, वार्ड की गलियों, सार्वजनिक कार्यालयों व आवासीय क्षेत्र व कन्टेनमेंट जोन में हैंडमशीन के माध्यम से सैनेटाइजेशन कराये जाने हेतु क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को कहा है साथ ही निर्देश दिए है कि कन्टेनमेंट जोन के अर्न्तगत स्थित घरों से निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण एनजीटी एवं निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाये।
नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत कन्टेनमेंट जोन में सीलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु रिजवान अहमद अधिशासी अभियन्ता यातायात को निर्देशित किया गया है। इस हेतु थानेवार अवर अभियन्ता सीलिंग एवं डी-सीलिंग की कार्यवाही हेतु अधिकृत किये गये हैं।
नगर निगम के कन्ट्रोल रूम पर कोविड-19 व सफाई एवं पेयजल की शिकायतों का निस्तारण 48 घंटे के अंदर डी.के. सिंह सहायक नगर आयुक्त द्वारा अमल में लाई जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि कन्ट्रोल रूम 24 घंटे सुचारू रहें एवं जन-शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो।
बैठक में सत्येन्द्र कुमार तिवारी-अपर नगर आयुक्त डी.के. सिंह-सहायक नगर आयुक्त एल.एन सिंह-मुख्य अभियंता रमेश चन्द्र-महाप्रबन्धक जल एस.एस. यादव-क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम-सहायक अभियन्ता जल नन्दकिशोर-सहायक अभियन्ता जल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।