मथुरा। सिन्धी वेलफेयर फाउंडेशन मिशन स्माईल की टीम द्वारा अवागढ़ फार्म स्थित कैम्प कार्यालय पर 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था की अध्यक्षा गीता नाथानी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अनीता चावला महासचिव द्वारा किया गया।
गीता नाथानी ने बताया कि भारतीय होने के नाते, हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे। एडवोकेट अनीता चावला ने कहा कि हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।स्वतंत्रता के बाद जन्म लेने वाले लोगों को गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि वे स्वतंत्र भारत में जन्म लेने के लिए भाग्यशाली हैं।
सिन्धी वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों में इन्दिरा गंगवानी (उपाध्यक्षा) प्रचार मंत्री कीर्ति मंगलानी रजनी चावला किशोर स्वर्ण ईसरानी महासचिव भारतीय सिन्धु सभा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।