मथुरा। नियति सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने वेतन न मिलने पर जहरीली गोली का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक के पिता ने थाना हाईवे में धारा 306 के अंतर्गत अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी सागर टुटेजा और सुनील जैकब के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
थाना हाईवे में सुरेश चंद पुंडीर निवासी सराय आजमाबाद ने दी तहरीर में अवगत कराया है कि उसका पुत्र संतोष कुमार 20 हजार रु प्रति महीने पर नियति हॉस्पिटल के बिलिंग डिपार्टमेंट में नौकरी करता था जिसका करीब आठ माह से रु 1 लाख 60 हजार वेतन बकाया चल रहा था। उसके द्वारा सागर टुटेजा और सुनील जेकब से वेतन की मांग की जाती थी तो वह अस्पताल की मालकिन नीरा राडिया और राकेश चतुर्वेदी के आदेश के बाद देने की कह कर उसे टरका देते थे। 7 अगस्त को संतोष ने जब इन लोगों से वेतन मांगा तो न मिलने पर उसने निराश होकर कोई जहरीली गोली खा ली। गोली खाने के बाद उसने अपने एक परिजन को इस बात की जानकारी दी। इतना सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह उसको तलाश करने निकले तो उसका शव बाजना अलवर रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। इस संबंध में थाना हाईवे में धारा 306 के अंतर्गत f.i.r. पंजीकृत की गई है।















Views Today : 8091