श्री नरोत्तम नगर में संचालित भक्तों हेतु चल रही प्रसाद सेवा की प्रशंसा की
वृन्दावन (राजपथ ब्यूरो/पुनीत शुक्ला) । कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक वृंदावन में श्री नरोत्तम नगर के दिव्य शिविर में शनिवार को भारत माता के सपूत जिंदा शहीद की उपाधि से विभूषित एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का आगमन हुआ।
श्री बिट्टा ने शिविर में चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का अभिषेक किया साथ ही 25 फीट ऊंचे पौने दो लाख रुद्राक्ष से निर्मित विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक कर संपूर्ण विश्व की कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की साथ ही भारत के अभ्युदय एवं उन्नति हेतु विशेष पूजन अर्चन आचार्य श्री विष्णु कांत जी शास्त्री के आचार्यत्व में किया। श्री बिट्टा ने कहा कि इस दिव्य श्री नरोत्तम नगर शिविर में आकर मुझे अद्भुत आनंद की अनुभूति हो रही है।
उन्होंने श्री कैला देवी श्री मेहंदीपुर बालाजी एवं श्री खाटू श्याम जी से पधारी दिव्य ज्योतियों के दर्शन किये साथ ही राधा बांके बिहारी हॉस्पिटल के सौजन्य से शिविर में चल रहे मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया और श्री एम पी मानसिगका चैरिटीज के द्वारा श्री नरोत्तम नगर में संचालित हो रही 8000 भक्तों हेतु प्रसाद सेवा की भूरि-भूरि सराहना की। इस अवसर पर राधेलाल गुप्ता योगेश भारद्वाज अमित भार्गव पवन गौतम मोहन सोनी प्रवीण सर्राफ शरद सर्राफ सुमित गौतम हरीश अग्रवाल मनोज गोस्वामी हीरेश तिवारी विनीत द्विवेदी कैलाश पाठक रामलखन शास्त्री सोनू वर्मा हेमंत पाठक जितेंद्र आंजना आदि उपस्थित रहे।