मथुरा। एक हफ्ते के अंतराल में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया है।
शुक्रवार को गोवर्धन के राधाकुंड कस्बे के समीप करीब पांच एकड़ों में बसी दो कॉलोनी पर प्राधिकरण का जेसीबी जमकर बरसा। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं में बुरी तरह खलबली मच गई है।
गोवर्धन में राधाकुण्ड बाईपास पर अवैध निर्माणकर्ता रवि अग्रवाल द्वारा वाद संख्या 413 व 414 मे दर्ज कालोनियों का ध्वस्तीकरण राजेश कुमार सिंह सचिव ने दो अगस्त 2021 को किया था जिसके अनुपालन में थाना गोवर्धन की पुलिस बल एवं उपजिलाधिकारी गोवर्धन की मौजूदगी में सहायक अभियंता एन एस चौहान अवर अभियंता अनिरुद्ध यादव मनीष तिवारी मनोज अग्रवाल अशोक चौधरी के सहयोग से पांच एकड़ में बनी दोनो कालोनी में बना पक्का अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया।
प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप के निर्देशन में पूरे माह अवैध निर्माणों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मानचित्र स्वीकृति के पश्चात ही निर्माण कार्य को प्रारंभ करें।