अनुज सिंघल
फरह। ग्राम परखम में एक मजदूर की विधुत लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। ग्राम परखम में जमालपुर फाटक के पास जल निगम की टंकी है। जिस पर झुडावई निवासी हीरालाल नौकरी करता है। आज सुबह जैसे ही हल्की बारिश शुरु हुई। हीरालाल ने अपने पास बैठे ग्राम मुस्तफाबाद निवासी बीरो पुत्र अमरसिंह को छत पर तिरपाल डालने के लिये कहा। तिरपाल डालने के लिये बीरो छत पर गया तो वहां से गुजर रही 11000 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पेशे से गरीब मजदूर बीरो 44 वर्षीय बीरो की मृत्यु पर जिला पंचायत सदस्य मीरा ठाकुर, जमालपुर प्रधान पति कल्यानसिंह और मुस्तफाबाद प्रधान पति चिरंजीलाल ने एसडीएम सदर को उसके परिवार की आर्थिक सहायता की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा। जिसमें एसडीएम सदर आईएएस प्रशांत नागर ने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये बिजली विभाग एवं पांच लाख जल निगम एवं 5 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं घर के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का वायदा किया है। उधर ग्रामीणों ने सूचना देने के बावजूद जल विभाग एवं विधुत विभाग से कोई अधिकारी के न पहुंचने पर नाराजगी जताई है।