गोवर्धन। दानघाटी गिरिराजजी मंदिर के नवागत रिसीवर नंद किशोर उपमन्यु एड. गोवर्धन में गिरिराजजी का आशीर्वाद लिया इस दौरान उनका का सेवायत समाज और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा में श्री गिरिराज सेवक समिति बनाम दिलीप कुमार में सुनवाई के दौरान न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता नंद किशोर उपमन्यु को मंदिर का रिसीवर नियुक्त किया है । रविवार की शाम को रिसीवर नंद किशोर उपमन्यु दानघाटी मंदिर पहुंचकर गिरिराजजी के चरणों में नतमस्तक हुए।
सेवायत समाज से मथुरा दास कौशिक उर्फ लाला पंडित ने साफा बांधकर व फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत का सिलसिला एक बार शुरू हुआ तो लंबे समय तक स्वागत करने वालों की लाईन नहीं टूटी। गिरिराज महाराज के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंजता रहा। मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया। मथुरा दास कौशिक (लाला पंडित) ने पटुका पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया।
मंदिर की व्यवस्थाओं को देख रहे मुनीम अशोक पुरोहित, अन्नो कौशिक, हीरालाल शर्मा, हुकुम चंद ने उन्हें व्यवस्थाओं की जानकारी दी। भगवान दास लंबरदार, मुकेश शर्मा, मुकुल शर्मा, चेयरमैन खेमचंद शर्मा, अंशु कौशिक, गोवर्धन प्रेस क्लब अध्यक्ष परीक्षित कौशिक, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पहलवान, दाऊजी मंदिर सेवायत संजय मुखिया, नंदकुमार तिवारी एडवोकेट, वीरेंद्र लवानिया एडवोकेट, नितिन गौतम एडवोकेट, राधाचरण उपाध्याय एडवोकेट, कल्याण सिंह एडवोकेट सहित तमाम लोगों ने भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे मौजूद रहे।