मथुरा। नव उज्जवल फाउंडेशन द्वारा स्व. मीरा अग्रवाल की स्मृति में उनके 61 वें जन्मदिन के अवसर पर नेशनल चैंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों एवं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं, विधवा, बेरोजगार महिलाओं को ट्राई साइकिल साइकिलें सिलाई मशीन वितरित की गई। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ।
समाजसेवी अमित अग्रवाल ने बताया कि वह 51 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई कराएंगे और 1000 व्यक्तियों को प्रतिदिन रू 10 थाली के हिसाब से खाना भी खिलाएंगे। नव उज्जवल फाउंडेशन के संरक्षक अमित अग्रवाल द्वारा अपनी स्व. माता जी श्री मीरा अग्रवाल का जन्मदिन सेवा भाव के रूप में मनाया गया। इस दौरान अमित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें अपनी मां से ही सेवा करने की भावना पैदा हुई जिसे वह कोरोना से लेकर अब तक करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं कोई भी गरीब परेशान अपनी समस्या को लेकर उनसे मिल सकता है। उन्होंने विकलांग बच्चों को दस ट्राई साइकिल के अलावा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को 15 साइकिले व विधवा बेरोजगार महिलाओं को 15 सिलाई मशीन दी जिससे कि वह अपना कुछ रोजगार कर सकें। उन्होंने बताया कि शिक्षा बहुत जरूरी है। गरीबी के कारण बच्चे शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कुछ बच्चों को पढ़ाई के लिए गोद लेना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने घोषणा कि वह 51 बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई कराएंगे जिसमें फीस किताबें ट्यूशन बस्ता सभी चीजें उनको उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा वह जल्द ही श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों को खाना खिलाने का प्रबंध करेंगे जिसमें एक व्यक्ति की थाली की कीमत मात्र रू 10 रखी गई है।
समारोह में फाउंडेशन के सचिव विष्णु शर्मा उपाध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल के साथ ही डॉ मनोज मोहन शास्त्री पूर्ण प्रकाश कौशिक डॉ अशोक अग्रवाल योगेश द्विवेदी कवि अनुपम गौतम समाजसेवी सतीश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।