मथुरा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए CRPF के वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर माँ यमुना के तट पर नमन् करते हुए दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और घायल जवानों के शीध्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप गोस्वामी व राजू यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सैनिकों पर हुए हमले से पूरे देश में शोक ग्रस्त इसे ना ही देश की सरकार स्वीकार करती है और ना ही देश के जवान सैनिक इसे स्वीकार करेंगे और इसका मुह तोड़ जवाब जल्द देंगे। अपने देश के वीरों के साथ देश का प्रत्येक नागरिक साथ खड़ा है।
भाजपा जिला मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि बीजापुर में हुए भारतीय सेना के जवानों पर कायराना हमला नक्सलियों की हताशा का प्रतीक है राष्ट्र रक्षा में लगे हुए जवान आज पूरी मुस्तेदी के साथ राष्ट्र की रक्षा कर रहे है। राष्ट्र विरोधी अराजक तत्व इन जवानों की वीरता एवं मुस्तेदी से परास्त हो रहे हैं।
इस दौरान भाजपा ब्रज क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ संयोजक रामकिशन पाठक पार्षद रामदास चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल पार्षद रामकिशन चतुर्वेदी पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव पार्षद राजेन्द्र पटेल मण्डल अध्यक्ष अनीस वर्मा मयंक चतुर्वेदी एड संतकुमार शर्मा भाजयुमो जिला मंत्री धीरज शर्मा, अनुराग चतुर्वेदी हरीश अग्रवाल श्याम शर्मा अशोक गुप्ता लाल जी शास्त्री कमलकांत शर्मा गिरीश कमल भानु शर्मा गौरव शर्मा चंकित पाल अंकुर गुर्जर यशदीप सारस्वत सोनू सिंह मोहित आजाद अंकित पाल विकाश गौतम अजय चतुर्वेदी किशोर चतुर्वेदी ऋषभ सारस्वत शुभम सारस्वत शिव शर्मा राजन दीपक सिकरवार पीयूष यादव सचिन अग्रवाल नितिन चतुर्वेदी रमन टंडन नमन पांडेय चंद्रकांत पांडेय तीरथ राज विवेक शर्मा सतीश चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Wow, incredible weblog structure! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make blogging glance easy. The whole look of your website is great, let alone the content!
You can see similar here najlepszy sklep
It’s enormous that you are getting thoughts from this paragraph as
well as from our argument made at this time. I saw similar here: Sklep internetowy