मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के लगाए गए आरोप के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विकास कराने के दावे किये है।
उनका कहना है कि मथुरा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा वृन्दावन के पुरातन स्वरूप को संरक्षित रखते हुए मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। सभी कार्यों के पूरे होने पर आगरा जाने वाले पर्यटक मथुरा की उपेक्षा न कर सकेंगे। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पिछले चार साल में उनका प्रयास मथुरा की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने पर केन्द्रित था जिससे आगरा जानेवाले पर्यटक यहां रूक सकें क्योकि उनके यहां रूकने से रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। इसके लिए मथुरा में निर्बाध और पर्याप्त बिजली की आपूर्ति के लिए 1165 करोड़ रूपए के 13 नये सबस्टेशन तथा 32 सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि, 7334 नये ट्रांसफार्मर,236 किलोमीटर की अन्डरग्राउन्ड केबलिंग कराते हुए अब ट्रिपिंग से निजात दिलाने के लिए ट्रासमीशन और डिस्ट्रीब्यूशन के स्टेशनों को जोड़ा जा रहा है। वैसे जिले में एक लाख 38 हजार घरों को बिजली के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि दूसरी मूलभूत सुविधा मीठे पानी की है। सन 2019 से 25 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति का लाभ 2 दशमलव 40 लाख आबादी को मिल रहा है। वर्ष 2021 तक 176 किलोमीटर की लाइन पहले फेज में डल रही है । 82 किलोमीटर का काम पूरा कर 11,238 कनेक्शन दिए गए हैं। इस वर्ष 47 करोड़ की लागत से 94 किलोमीटर और लाइन बिछाई जाएगी।उन्होंने बताया कि यह इसलिए जरूरी था कि भूजल में टीडीएस बेहद खतरनाक स्तर तक होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर घर को नल से जोडऩे का व्यापक अभियान चल रहा है जिसका लाभ यहां आनेवाले पर्यटकों को भी मिलेगा। विडियो लिंक के माध्यम से उन्होंने बताया कि मोदी के नदियों को स्वच्छ करने के संकल्प की दिशा में यमुना जल को आचमन के लायक बनाने के लिए मथुरा और वृन्दावन में यमुना में गिरने वाले 35 गंदे नालों की टैपिंग इस साल पूरी हो जाएगी। मथुरा के 20 नालों की टैपिंग का लाभ जून 2021 से मिलने लगेगा। वृन्दावन के 12 में से 11 नालों की टैपिंग पूरी हो गई है। गंदे पानी के शोधन के लिए 480 करोड़ की लागत से मसानी एसटीपी और ट्रांस यमुना टीटीआरओ प्लांट की 50 एमएलडी क्षमता बढ़ाई जा रही है। यह कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा यमुना शुद्धिकरण के लिए 3 करोड़ 35 लाख की लागत से वृन्दावन में मोक्ष धाम भी बनकर तैयार हो गया है। साधु समाधि, गौ समाधि की जगह निर्धारित की गई है। इनकी फेंसिंग, सोलर लाइट, बाउंड्रीवॉल और पहुंच मार्ग का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। शर्मा ने बताया कि जलभराव से मुक्ति के लिए बड़े नालों और नालियों का काम चल रहा है। 179 करोड़ रुपये की लागत से 130 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा रही इसमें 82 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। 450 कच्ची कॉलोनियों को भी चरणबद्ध तरीके से पक्की सड़क और सीवर से जोड़ा जा रहा है। इसी श्रंखला में ट्रैफिक की समस्या से प्रमुख बाजारों को निजात दिलाने के लिए 24 करोड़ रुपये की लागत से जुबली पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग और ओपन थिएटर का लाभ शीघ्र ही जनता को मिलने जा रहा है। पार्किंग में जहां 325 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है वहीं ओपन थिएटर में 2000 लोगों के बैठने की सुविधा है। इन सुविधाओं का लाभ 250 स्ट्रीट वेंडर्स को भी मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार में अवैध अतिक्रमण और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए प्रसिद्ध जवाहर बाग अब बच्चों व परिवारों की पसंदीदा जगह बन गया है। 16 करोड़ की लागत से इस 153 एकड़ पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है। यह जॉगिंग ट्रैक, एम्फी थिएटर, मेडिटेशन एरिया, सूर्य नमस्कार पॉइंट, नक्षत्र वाटिका ,नवग्रह वाटिका और पंच वाटिका से सुसज्जित है। शहीद पुलिस अधिकारी मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव के नाम पर वाटिकाओं के नाम रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। इस वर्ष शहर में 150 अन्य पार्क भी तैयार हो जाएंगे। इससे नागरिकों को स्वच्छ हवा की आपूर्ति हो सकेगी। शर्मा ने कहा कि पहली बार वृन्दावन में आयोजित हुए इतने भव्य और दिव्य कुम्भ के लिए निर्धारित व आसपास के 150 एकड़ स्थान को अतिक्रमण मुक्त रखकर भविष्य के लिए संरक्षित किये जाने के आदेश दिए गये हैं। इस वर्ष 177.81 करोड़ की लागत से यमुना घाटों के विस्तार, नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्य भी होने हैं। देवरहा बाबा की समाधि की सुरक्षा के साथ ही वृन्दावन की बाढ़ से सुरक्षा पर तीन करोड़ खर्च किये जाएंगे। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में मथुरा-वृन्दावन की रैंकिंग 428 से बढ़कर 39 हुई है। जनसहयोग से इसे और आगे ले जाने के प्रयास जारी हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव उपकरणों की खरीद और संसाधन बढ़ाने के लिए जिला अस्पताल को 1 करोड़ रुपये की राशि विधायक निधि से दी गई है जिससे वहां पर एक सुपर स्पेशिलिटी वार्ड भी बन गया है। अपनी चार साल की उपलब्धियों का विवरण देते हुएउन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत छटीकरा से प्रेम मंदिर तक सौंदर्यीकरण का कार्य 25 करोड़ 71 लाख की लागत से करने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। 38 करोड़ रुपये की लागत से प्रो पुअर पर्यटन योजना के तहत श्री बांके बिहारी मंदिर की 22 कुंज गलियों व श्री कृष्ण जन्मस्थान के मार्गों का विकास पूरा होने को है। 23 अन्य कुंज गलियों के विकास पर भी कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा। 23.5 करोड़ रुपये की लागत से श्री कृष्ण जन्मभूमि में चल रहा रास लीला मंच, कृष्ण लीला के डिजिटल मंचन, पार्क, प्रमुख मार्ग का निर्माण भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा। शर्मा ने अंत में बताया कि प्राथमिक स्कूल में बच्चों को शुद्ध पेयजल देने व बीमारियों से रक्षा के लिए आर ओ प्लांट लगाए गए हैं। 3 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से लगे 109 आर ओ प्लांट से 162 स्कूल के अलावा स्पोट्र्स स्टेडियम, कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज को शुद्ध जल मिल रहा है। 94 लाख रुपये से 85 स्कूलों को डेस्क व बेंच भी दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली की सतत आपूर्ति मीठा पेय जल, अच्छी सड़कें, जल भराव से मुक्ति, सफाई के द्वारा रैंकिग बढ़ाने का प्रयास, कुज गलियों के सौदर्यीकरण , ट्रैफिक जाम से मुक्ति , जवाहर बाग की कायापलट, आदि ऐसे कार्य हैं जिनसे मथुरा की तस्वीर भी बदलेगी तथा यहां के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही आगरा जानेवाले पर्यटक यहां रूकने पर विचार भी करेंगे।