मथुरा। रविवार को उ.प्र. उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का अयोध्या स्थित मानस भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रदेश के सभी व्यापारी पदाधिकारीयो ने नए पद की शपथ ली। मथुरा से संरक्षक वीरेंद्र अग्रवाल पूर्व चेयरमैन को प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं मथुरा सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष कंचन लाल सर्राफ को प्रांतीय उपाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक रहे ।
मथुरा के जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल दाल वाले एवं नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने उनको बिहारी जी का प्रसाद भेंट किया और लॉकडाउन में व्यापारी वर्ग पर लगे मुकदमे हटाने की मांग की और साथ ही ज्ञापन भी दिया। मंत्री को बताया सरकार के द्वारा लोक डाउन के दौरान व्यापारियों पर लगाई गई उल्लंघन मुकदमा सरकार के द्वारा वापस लेने की घोषणा कर दी गई है लेकिन प्रदेश की न्यायलयों से व्यापारियों के खिलाफ आज भी सम्मन वारंट काटने की कार्यवाही की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह में मथुरा से नगर महामंत्री अंशुल अग्रवाल नगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल नगर सह महामंत्री ताराचंद्र अग्रवाल नगर मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा पिंटू औरंगाबाद के महामंत्री बालकृष्ण अग्रवाल जिला महामंत्री संजय अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल औरंगाबाद के संगठन मंत्री अनुज चौधरी आदि शामिल हुए।