मथुरा (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। गुरूवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंशों के रखरखाव चारा भूसा एवम उपचार आदि व्यवस्था के विषय में जानकारी ली गई।
इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गौशाला में गोवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में चारा एवं पीने का पानी उपलब्ध हो साथ ही गौशला में यदि कोई गौवंश बीमार हो तो उसे गौशाला में अलग रखकर उपचार किया जाए एवम सहभागिता योजना के अंतर्गत गोवंशों को पात्र परिवारों को दान किया जाए। वहीं उन्होंने कहा गौशाला का संरक्षण और गौवंश की सुरक्षा मुख्यमंत्री की मुख्य प्राथमिकता है इसीलिए अधिकारी, कर्मचारियों को मथुरा वृंदावन में सचालित गौशालाओं को लेकर सतर्कता बरतनी होगी।