मथुरा। महा नगर की पुलिस प्रशासन संबंधी ज्वलंत समस्याओं के संदर्भ में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। इस दौरान उनसे विस्तृत रूप से समस्याओं के समाधान हेतु सार्थक बातचीत की गयी।
महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व महामंत्री शशि भानु गर्ग द्वारा हाईवे पर गोवर्धन चौराहा तथा मंडी चौराहे के मध्य अनधिकृत रूप से ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों का मुख्य राजमार्ग पर सुबह से पूरे दिन खड़े रहना जिससे रोड जाम के साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने रखी। बताया कि इस से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है गोवर्धन चौराहे की तरह यू टर्न मंडी चौराहे पर बैरिकेट लगाकर व्यवस्था की जाए यह मांग भी रखी गई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ई-रिक्शा द्वारा बाधित किए जाने व दोपहर से स्कूलों की बड़ी-बड़ी बसों का शहर में जाम लगाने के कारण घंटे घंटे तक व्यापार प्रभावित रहने व छोटे छोटे बच्चों का जाम में फंसना भी एक करण है। इससे बचने के लिए विद्यालयों को शहर के पुराने पत्थर वाले बाजारों में छोटे चार पहिया वाहनों का उपयोग हो तथा अन्य तीन पहिया चार पहिया वाहनों का संचालन स्कूल वाहनों के साथ वन-वे सिस्टम के अंतर्गत किया जाए। इसके साथ साथ सुझाव दिया गया कि नगर के प्रमुख चौराहाओं से कम से कम 100 मीटर तक कोई भी वाहन पार्क ना हो ऐसी व्यवस्था अमल में लाई जाए।
वार्ता में वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री व श्री कृष्ण जन्मस्थान व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि विगत काफी वर्षों से श्री कृष्ण जन्म स्थान के व्यापारियों के वाहन पास एल आई यू जांच उपरांत एसपी सुरक्षा द्वारा जारी किए जाते रहे हैं किंतु पिछले 1 वर्ष से नवीन पास जारी नहीं हुए हैं जिसके चलते आए दिन व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शहर की प्रमुख स्थानों जैसे स्टेट बैंक चौराहा व नए बस स्टैंड के पास महोली रोड के सामने बैरियर को हटाते हुए वहां लगे ट्रैफिक सिग्नल को चालू किया जाए ताकि आम नागरिकों को लाभ मिल सके।
शहर महामंत्री श्री भगवान चतुर्वेदी व वरिष्ठ मंत्री विकास जिंदल द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में हेलमेट चालान नहीं किए जाने का अनुरोध किया बताया कि जहां व्यापारी 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से अपने वाहनों को चलाते हैं वहां व्यापारिक दृष्टि से हेलमेट लगाना संभव नहीं है अतः शहर के मध्य में हेलमेट चालान नहीं किए जाने चाहिए।
विभिन्न व्यापारिक समस्याओं व सुझावों को सुनने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल रूप से श्री कृष्ण जन्मस्थान के व्यापारियों के पास बनाने हेतु एसपी सुरक्षा को निर्देशित किया गया व जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु व व्यापारिक सुझावों पर अमल हेतु एसपी ट्रैफिक को आदेशित किया व व्यापारियों के साथ बैठकर ट्रैफिक व्यवस्था हेतु एक व्यापक रूप रेखा बनाने का आश्वासन दिया।
व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में गुरमुख दास कन्हैया लाल अग्रवाल महेश लोहिया दिनेश लोहिया छगनलाल खंडेलवाल भी शामिल रहे।

















Views Today : 3339