मथुरा। आर्मी कैंटीन से करोडों रूपये गबन करने वाले सैन्य कर्मी नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संलिप्त नायक के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकडे गए नायक से गबन की गई करोडों की रकम नकदी के रूप में भी बरामद की है।
चार दिसम्बर 2024 को कैप्टन पंकज यादव ने पुलिस को तहरीर दी कि सैन्य कैंटीन में कार्यरत नायक दीपक कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी रोहतक हरियाणा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर आर्मी कैंटीन के 1 करोड 83 लाख 44 हजार 589 रूपये की धोखाधड़ी कर अपने व पत्नी के खाते में ट्रांसफर करा दिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनके खाते को फ्रीज कराया लेकिन उसमें सिर्फ 17 लाख रूपये ही थे ।
पुलिस ने तहकीकात व कार्यवाही करते हुए नायक दीपक के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया लकिन नायक दीपक फरार था। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर औरंगाबाद कच्चा रास्ते से गिरफ्तार कर लिया और बाकी रकम बरामद कर ली।
एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि नायक दीपक रूपयों को पिछले एक माह से अपने व पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर रहा था तथा उसकी योजना थी कि वह छुट्टी लेकर चला जायेगा और उन रूपयों से निजी काम करेगा।
वार्ता में एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार, नवागत सीओ सिटी भूषण वर्मा मौजूद रहे।