मनीश शर्मा
गोवर्धन। पुलिस ने गोवर्धन निवासी एक व्यक्ति को अपहरण उपरांत फिरौती मांगने वाले आरोपियो को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर अपह्रत को सकुशल बरामद कर लिया। अपहरण के दोनो आरोपी सगे भाई कुम्हेर के गांव कंचनपुरा के रहने वाले है। खुलासे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹25000 की इनाम देने की घोषणा की है वही इस खुलासे से खुश होकर अपह्रत हुए महेश शर्मा के परिजनों ने पुलिस टीम का सम्मान भी किया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के अनुसार गांव महमदपुर निवासी राकेश कौशिक ने थाना गोवर्धन पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना दी कि उसके बहनोई महेश शर्मा पुत्र बाबू लाल निवासी पशु पैंठ के सामने गोवर्धन शुक्रवार शाम से घर नही लौटे है। शनिवार दोपहर को फोन से उनके फोन पर एक लाख रूपये की मांग करते हुये पैसा हेलक रेलवे स्टेशन पहुचाने की बात कही गई है। थाने में अपहरण व फिरौती की मांग की रिपोर्ट करायी थी। उच्चाधिकारियो के निर्देश पर थाना गोवर्धन पुलिस सहित एसओजी टीम व सर्विलास टीम द्वारा एक जुट होकर तत्परता दिखाकर 24 घण्टे के अन्दर पुलिस फोर्स ने कोंथरा- कुम्हेर रोड पर आशादीप इण्टर कालेज के पास से मुठभेड के दौरान अपहृत महेश शर्मा की सकुशल बरामदगी करते हुये दो आरोपियो को मय असलाह दबोच लिया। थाना प्रभारी के अनुसार पकड़े गए लोगो के नाम प्रेम सिंह जाटव व राजबहादुर जाटव पुत्रगण भंवर सिंह निवासी कंचनपुरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर है आरोपियो से दो तमंचा कारतूस बरामद हुए है।
छोडकर गयी पत्नी की खोज ने उसके पति को अपहरण का आरोपी बनवा दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच मे पाया कि प्रेम सिंह पुत्र भवंर सिंह निवासी ग्राम कंचनपुरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर कुछ वर्ष तक कस्बा गोवर्धन मे पशु पेठ के सामने वाली गली मे किराये पर रहा था। उसी गली मे रह रहे महेश शर्मा (अपहृत) से सम्पर्क हो जाने पर आपस मे घनिष्टता हो गयी थी । कुछ समय बाद प्रेम सिंह अपनी पत्नी बच्चो को लेकर अपने गांव कंचनपुरा कुम्हेर भरतपुर मे रहने लगा। प्रेम सिंह की पत्नी मीना उसको छोडकर महेश शर्मा के पास गोवर्धन आ गयी तथा महेश के पास रहने लगी। महेश शर्मा ने मीना को बहकाकर बयाना के गांव डाडी निवासी हरी सिंह पुत्र राम सिंह के साथ शादी करा दी तथा शादी कराने के बदले मे 70 हजार रुपया महेश शर्मा ने ले लिये। इस बात की जानकारी प्रेम सिंह को हो गयी।
पुलिस की मानै तो प्रेम सिंह ने अपने परिजनो के साथ महेश शर्मा के अपहरण की योजना बनाकर दिनांक 02 अप्रैल को अपहरण कर लिया तथा महेश शर्मा से ही 1 लाख रुपये की धनराशि मगवानी शुरु कर दी । महेश शर्मा के द्वारा फोन से अपने साले राकेश कौशिक पुत्र हरीबाबू कौशिक निवासी महमदपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा को फोन कर एक लाख रुपये की मांग की थी। यह सूचना राकेश द्वारा थाना पुलिस को देते हुये अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी।