मथुरा। महावन पुलिस नेे एक मकान में चल रहे जुआ घर में छापा मार कार्यवाही करते हुये दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर पौने तीन लाख रुपये तथा 12 ताश की गड्डी बरामद की है । सूत्रों का कहना है लम्बे समय से इस स्थान पर जुआघर चलता आ रहा है यहाँ पर मथुरा ही नहीं समीपवर्ती जिलों से भी जुआरी हार जीत की बाजी लगाने आते रहे है। इतनी बड़ी संख्या में जुआरी व् धनराशि पकडे जाने लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। महावन के जगदीशपुर रोड़ पर स्थित गांव नारायन गढ़ी में सत्यपाल उर्फ छोटू के बंद मकान में बड़े स्तर पर जुआ होने की सूचना पुलिस को मिली।
जुआ अड्डे पर करीब तीन दर्जन लोग जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार जोशी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर छापा मार कार्यवाही की पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग निकले। जुआ अड्डे से सरगना सत्यपाल उर्फ छोटू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 2 लाख 62 हजार पांच सौ रुपए फड से बरामद किए। सभी लोगों की तलाशी लेने पर 12 हजार पांच सौ रुपये और बरामद हुए। पकडे गये जुआरियों के नाम है साबिर उर्फ टिंचू पुत्र सत्तार निवासी उल्लू बाग़ वृंदावन, सत्यदेव पुत्र बिहारीलाल निवासी मथुरा कैंट, मुकेश पुत्र छीतर मल निवासी कारब, दिगंबर पुत्र देवीराम निवासी तुलसी नगर थाना हाईवे, अनार सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी कुमरई सादाबाद, सोनू पुत्र फूल सिंह निवासी लक्ष्मी नगर, मधुबन पुत्र रामस्वरूप निवासी सलेमपुर थाना हाईवे, हरिओम पुत्र कालीचरण निवासी मिर्जापुर थाना हाईवे, प्रवीण कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी लक्ष्मी नगर, अनिल कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी राजीव गांधी नगर, ओमप्रकाश पुत्र फत्ते निवासी केसी घाट वृंदावन, नीरज अग्रवाल पुत्र रामगोपाल निवासी रेतिया बाजार राया, वीरू पुत्र रामबाबू निवासी गांधीनगर थाना कोतवाली, मुकेश पुत्र मुंशी निवासी देवीपुरा हाईवे, राजू पुत्र तेजपाल निवासी कालीदह वृंदावन, राजेश पुत्र गोवर्धन निवासी सरोठ थाना सादाबाद, शिशुपाल पुत्र कप्तान सिंह निवासी दुर्गेश नगर पाली खेड़ा थाना हाईवे, राजवीर पुत्र मिट्ठू सिंह पाली डुंगरा मगोर्रा, भूरा पुत्र बुद्धा सिंह बीएसए कॉलोनी के पीछे थाना कोतवाली, मनोज कुमार पुत्र बंगाली निवासी अवधपुरी जनकपुरी महोली रोड थाना कोतवाली, संजय शर्मा पुत्र बृजपाल निवासी बंगाली घाट कोतवाली, धर्म सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी असगरपुर हाईवे को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।