टैक्स जमा करने के लिये जुलाई माह के लिये ओटीएस योजना प्रारंभ, वृंदावन में बनेगा प्रार्थना स्थल, फूड कोर्ट
मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। मथुरा-वृंदावन नगर निगम की कैबिनेट बैठक में जवाहर बाग में शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी एवं संतोष यादव की प्रतिमा लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र की 60 हैक्टेयर भूमि संरक्षित करने का प्रस्ताव पास किया गया है।
नगर निगम कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को जलकल सभागार में महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर वसूली हेतु ओटीएस योजना पुन: 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रारंभ करने का निर्माण लिया गया। वृंदावन में सौ-शैय्या अस्पताल के समीप आठ हजार वर्ग मीटर पर स्थानीय संस्कृति के मुताबिक फूड कौर्ट बनाने का भी निर्णय हुआ। शासन के नये आदेश के क्रम में नगर निगम द्वारा तम्बाकू बिक्री उत्पाद के उपविधि स्वीकृत कराते हुए लाईसेंस प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि धर्म नगरी वृंदावन में तीन हजार मीटर भूमि पर प्रार्थना स्थल बनाया जायेगा। बाद गांव में विद्यालय भवन खेलकूद मैदान के लिये 1100 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है।
बैठक में उपसभापति राधाकृष्ण पाठक पार्षद राजवीर सिंह उमेश भारद्वाज तिलकवीर सिंह श्रीमती मीरा मित्तल श्रीमती रश्मि शर्मा कुलदीप सिंह सुमित वर्मा गोविन्दा चन्दन आहूजा सूरज तोमर श्रीमती नीलम गोयल ने प्रतिभाग किया।
इनके अलावा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, महाप्रबन्धक जल, प्रभारी मुख्य अभियंता, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, लेखाधिकारी, सहायक अभियंता जल एवं प्रकाश, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाकार, मुख्य लेखा परीक्षक शामिल रहे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.