जमुनापार क्षेत्र में व्याप्त जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए बनाई कमेटी
डिवाइडर पर वृक्षारोपण के दिए निर्देश
खुले सीवर मेनहाल तत्काल किए जाए कवर
मथुरा । वर्षा ऋतु को देखते हुए मथुरा वृंदावन नगरीय क्षेत्र में गिरासू जर्जर भवनो के तत्काल प्रभाव से ध्वस्तीकरण करने का आदेश देते हुए नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने खुले सीवर मैन हाल कवर करने के साथ-साथ जलभराव वाले तीन क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एस्टीमेट स्वीकृत करा कर त्वरित गति से काम करने के निर्देश समीक्षा बैठक में दिए हैं।
मंगलवार को जलकल स्वास्थ्य निर्माण विभाग के बिंदुवार कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी दिनों में आने वाली वर्षा को देखते हुए मथुरा वृंदावन में सभी जर्जर गिरासू भवन प्रतिष्ठान को या तो मरम्मत कर दुरुस्त करा दिया जाए वरना जेसीबी से उनका ध्वस्तीकरण कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करा दी जाए । उन्होंने जमुनापार क्षेत्र के ईसापुर रेलवे लाइन लाजपत नगर अपना नगर इलाकों में जलभराव की समस्या के निदान के लिए सहायक अभियंता जल अवर अभियंता सिविल एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी की कमेटी बनाते हुए निर्देश दिए कि 2 दिन में मौके का निरीक्षण कर उनको वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को चेतावनी दी कि नालों के पास कहीं भी सफाई के पश्चात सिल्ट पाई जाती है तो वह कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें। सभी क्षेत्रों में सीवर मेनहाल 2 दिन के अंदर कवर का दिया जाए। निरीक्षण में कही मेन हाल खुला नहीं मिलना चाहिए। शहर के जिन क्षेत्रों में गंगा जल की आपूर्ति बाधित हो रही है वहां प्रातः 6 बजे से टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जाए । वर्षा काल का लाभ उठाने का निर्देश देते हुए नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता को वन विभाग से समन्वय कर लक्ष्य के मुताबिक वृक्षारोपण तेजी से कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मार्गो पर बने डिवाइडर पर टी गार्ड के साथ-साथ तार फेंसिंग कराई जाए ताकि पौधे पेड़ पशु आदि से क्षतिग्रस्त होने से बच सकें।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिविल एस.पी. मिश्रा क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव सहायक अभियंता राधेष्याम नंदकिषोर दीपांकर सिंह राजकुमार अवर अभियंता पवन कुमार इरशाद अहमद मुनिदेव आषीश कुमार स्वच्छता निरीक्षक के.के. सिंह मुकेश शर्मा विपिन कुमार दीपक कुमार नीरज कुमार, सुभाष चन्द्र मोनिका सिंह आदि उपस्थित रहे।















Views Today : 3055