– लोगों को जनसेवा में गौ सेवा को भी जोड़ना होगा स्वामी: डॉ अविशेषानंद
मथुरा। महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद महाराज ने कहा कि लोग अंदर से पाप मुक्त होंगे तभी समाज अपराध मुक्त होगा। गंगा दशहरा पर्व पर लोग संकल्प लें कि हम अपने पाप मुक्त कार्य करेंगे। पाप मुक्त धारणा अंदर रखेंगे तथा ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे हमारी आत्मा और शरीर पाप युक्त श्रेणी में माना जाए तभी अपराध मुक्त समाज बनेगा। गंगा दशहरा पर्व को हम ब्रह्मलोक से मां गंगा के पृथ्वी पर आने रूप में मनाते हैं
महामंडलेश्वर डॉ. अवशेषानंद महाराज ने कहा कि सभी लोगों को जन सेवा में गो सेवा को भी जोड़ना चाहिए तथा अपनी सनातन धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए पापों से मुक्त जीवन और समाज बनाने में सहयोग करना चाहिए।
वृंदावन के गांधी मार्ग स्थित गीता आश्रम पर गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर संत भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें ब्रज क्षेत्र के अनेक धर्माचार्य और हजारों साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया।