मथुरा। प्राचीन मंदिर में आज कोरोना गाइड लाइन नियमो का पालन करते हुए दशहरा पर्व के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान के समीप मलपुरा भगवान श्री केशव देव जी महाराज का प्रातः सेवायत शंकर लाल गोस्वामी मुन्नी लाल गोस्वामी श्यामाचरण गोस्वामी गौरव गोस्वामी द्वारा संयुक्त रुप से मंत्रोच्चारण के बीच भगवान का केवड़ा गुलाब जल से मंत्र उच्चारण के बीच केसर युक्त जल से अभिषेक कराया गया भगवान को जलेबी कचोरी केशर गुलाब शरबत का प्रसाद लगाया गया। ठाकुर जी को नवीन वस्त्र धारण कराए गए भव्य फूल बंगला सजाया गया।
चरण सेवक दिलीप पांडे बी एल गुप्ता द्वारा शुरू से कचोरी जलेबी शरबत का प्रसाद भक्तों को वितरण किया गया। मंदिर में भगवान श्री केशव देव जी के जयकारो से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। इसी मध्य मनमोहन सराफ एवं महेश गोयल द्वारा भगवान को भजन सुना कर ले जाया गया मंदिर में विराजमान गिर्राज महाराज का भी भव्य फूल बंगला सजाया।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा सुरेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा मुरलीधर शर्मा आचार्य बृजेंद्र नागर दीपक शर्मा पीपी शर्मा अतुल शोरा वाले विवेक शर्मा दिवाकर आचार्य प्रवीण झिगरन महिंद दत्त आचार्य कृष्ण गोपाल शर्मा पप्पू गौतम मुकेश खंडेलवाल एड. महेश अग्रवाल एड. आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।