मथुरा। शहर के प्रमुख व्यापारिक स्थल कृष्णा नगर में सोमवार को प्रसिद्ध कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम लोटो का शुभारम्भ नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा फीता किया गया। कृष्णा नगर स्थित कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम में मेल, फीमेल व किड्स के लिए स्पोर्ट्स शूज, स्पोर्ट्स वियर, एक्सेसरीज व इक्विपमेंट की विशाल रेंज उपलब्ध हैं। लोटो मुख्य रूप से मेड इन इंडिया के लक्ष्य को पूरा कर रहा है कंपनी द्वारा ज्यादातर प्रोडक्ट मेड इन इंडिया के तरह बनाये जा रहे है । कंपनी के प्रवक्ता शरणजीत सिंह ने बताया कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सुनिश्चित किया है की हर ग्राहक के लिए लोटो के हर प्रोडक्ट की उपलब्धता यहाँ रहे ।
कम्पनी के फ्रेंचाइजी अंकित बंसल ने बताया की ग्राहक संतुष्टि ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है शोरूम की लोकेशन कनेक्टिविटी, पार्किंग की उपलब्धता ग्राहकों के लिए इसको और सुगम बनती है।
इस अवसर पर गिरधारी लाल, मनोज अग्रवाल गौरांग सिंघल लोकेश बंसल अंकित बंसल अजयकांत गर्ग वरुण कुमार राकेश यादव दिलीप चतुर्वेदी विनीत मिश्र अशोक अग्रवाल हरीश अग्रवाल संजय जिंदल तुषार अग्रवाल विभोर अग्रवाल विवेक सिंह चिराग अग्रवाल रजत गोयल शंकर लाल अग्रवाल रविकांत गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।