मथुरा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर निगम के वार्ड 34 के राधानगर पार्क में योग के आयोजन में क्षेत्रीय जनता एवं योग टीम द्वारा पार्षद चौधरी राजवीर सिंह एवं सफाई कर्मचारियों भव्य स्वागत किया गया।
सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महानगर के वार्ड 34 स्थित राधानगर पार्क में प्रतिदिन की भांति सामूहिक रूप से योग का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुये काफी संख्या में महिला पुरूष युवा एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया। योगाचार्य मुकेश द्वारा उपस्थित सभी जनता को दैनिक योग करने की अपील करते हुये एक दर्जन से अधिक योगो का प्रशिक्षण दिया गया। योग की समस्त टीम एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा कार्यों से संतुष्ट होने पर क्षेत्रीय पार्षद चौधरी राजवीर सिंह तथा वार्ड के समस्त सफाई कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षक आदि का माल्यार्पण एवं पटुका पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पार्षद द्वारा कविता के माध्यम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस में दिये गये योगदान, लोगो को योग के प्रति जागरूक करते हुये प्रतिदिन योग करने की अपील की गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप सें अजय अग्रवाल कृष्णगोपाल पकंज मित्तल विनोद अरोड़ा दाताराम मुन्नीदेवी शर्मा आदि काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।