मथुरा । मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झां की कोठी पर सांप निकल आने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम उसे पकड़ कर अपने साथ ले गई।
शनिवार को नगर आयुक्त को क्षेत्र में भ्रमण के लिए अपने आवास से निकलकर गाड़ी में बैठना था कि अचानक उनके स्टाफ की नजर गाड़ी के नीचे फन फनाते हुए सांप पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना आवास में मौजूद नगर आयुक्त को दी। इस दौरान उनके निजी सहायक ने तत्काल फोन से वन विभाग को जानकारी देकर टीम को बुला लिया। टीम ने वहां आकर सांप को अपने कब्जे में कर लिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि वेटनरी कॉलेज परिसर में अधिक हरियाली होने के कारण जहरीले सांप बिच्छू आदि निकलते रहते हैं।