अनुज सिंघल
फरह। थाना फरह पुलिस व सर्विलान्स सैल की संयुक्त टीम ने फर्जी आईडी पर एयरटेल कम्पनी की सिम एक्टीवेट कर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र में फर्जी आईडी तैयार कर सिम एक्टीवेट करके बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हेने पर भारतीय एयरटेल के नोडल ऑफीसर कौशलेन्द्र त्रिपाठी द्वारा थाना फरह पर 17 जून को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इसी पर कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रतापसिंह व सर्विलांस टीम को लगाया गया। सभी के संयुक्त प्रयासो द्वारा इस फर्जीवाडे का खुलासा करते हुए दो युवक राजेश पुत्र दामोदर निवासी ओल थाना फरह और धर्मेन्द्र पुत्र सौदान सिह निवासी ओल थाना फरह को कस्बा ओल से गिरफ्तार किया गया । ये दोनों युवक एक ही व्यक्ति का फोटो अलग-अलग प्रयोग करके फर्जी आईडी तैयार कर सिम एक्टीवेट कर लेते थे तथा इन फर्जी आईडी पर एक्टीवेटिड सिमों को बेच देते थे। इन्हीं फर्जी आईडी की सिमों के द्वारा विभिन्न अपराधों को अंजाम दिया जाता है।