मथुरा। शनिवार को युवा कांग्रेस द्वारा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का 51 वा जन्मदिवस होली गेट चौराहे पर राहगीर गरीब मजदूर लोगो को खाने के पैकिट फल मास्क पानी आदि वितरण कर मनाया गया । इस दौरान करीब 250 लोगो को फल और भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि युवा काँग्रेस द्वारा कोरोना काल मे परेशान गरीब भाइयो को भोजन वितरण करना प्रशंसनीय कदम है है। आज हमारे नेता राहुल गाँधी के जन्मदिन पर लोगो की मदद के रूप में किया गया कार्यक्रम सिद्ध करता है कि पार्टी के लिए सबसे बढ़कर आमजन है ।
कार्यक्रम के आयोजक व प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने कहा कि आज युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में अपने नेता का जन्मदिन मनाया जा रहा है । आमजन की मदद कर अपना धर्म निभाया है। इसी प्रकार के कार्य आगे जारी रहेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस आबिद हुसैन ने कहा कि आज जरूरत है आम जन की मदद में आगे आने की कांग्रेस का युवा इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ लगा हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व नगर निगम प्रत्याशी मोहन सिंह प्रदेश कांग्रेस सचिव विनेश सनवाल राहुल चतुर्वेदी रितेश सनवाल एम एम शर्मा सुमित चतुर्वेदी नीरज सनवाल संतोष पाठक चाँद कुरेशी राहुल मुकद्दम आशीष गौतम आशीष यादव यथार्थ यादव वीरू माहौर यश गोस्वामी निखिल सनवाल सिवा वाल्मीकि निशांत खंडेलवाल धर्मेंद्र चतुर्वेदी आदि युवा कांग्रेस जन मौजूद रहे।