नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और धर्मेंद्र यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए श्री कुशवाहा को संसदीय पार्टी का उपनेता तथा आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का एलान किया है। समाजवादी संसदीय पार्टी के नेता खुद अखिलेश यादव होंगे।
सदन में नेता की गैरमौजूदगी में उप नेता सारा काम देखते हैं। अगर अखिलेश यादव संसद की कार्यवाही के दौरान किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहते हैं तो बाबू सिंह कुशावाहा उनकी भूमिका अदा करेंगे। उन्हें संसद में एक दफ्तर मिलेगा जो मुख्य सचेतक और नेता संसदीय दल के साथ होगा।