मथुरा। महानगर के महोली रोड पर मंगलवार दोपहर गैस टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं 16 वर्षीय कु. वृंदा गोयल पुत्री रूचिर गोयल निवासी आंनद विहार महौली रोड स्कूटी पर सवार होकर महोली रोड से हाईवे की ओर जा रही थी। स्कूटी अचानक असंतुलित हो गई और वह गैस टैंकर के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिवारी जन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। शव देखकर सभी के होश फाख्ता हो गए। परिजनों के आग्रह पर कोतवाली प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी ने शव बिना पोस्टमार्टम कराये सुपुर्द कर दिया। दोपहर पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका एम ई एस के ठेकेदार कमलकांत अग्रवाल की नातिनी थी।