मथुरा। शहर में जगह-जगह पेयजल संकट को लेकर हो रहे हा-हाकार को देखते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने भी राइजिंग लाइन से कनेक्शन ले रखे है उन्हें तत्काल काट कर हटा लें, नहीं तो निगम वैधानिक कार्यवाही करेगी। महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने आज नगर निगम कार्यालय में पेयजल संकट को देखते हुए जलकल व विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली ।
महापौर ने शहरवासियों को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए जलकल विभाग को निर्देशित किया कि कोरोना काल में जिन नए टयूवबैल का निर्माण रूका पडा है उसे तत्काल पूरा कर टयूवबैल चालू किये जाये। साथ ही बिजली विभाग के अफसरों को हिदायत दी कि जिन टयूवबैल पंपों से जनता को पानी सप्लाई दी जा रही है वहां की विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रहे नही तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वार्ड नं 4 में जो नवीन नलकूप लगा है उसको अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि लगातार आ रही सीवर की शिकायतो का सर्वे कर जहाँ मकान फ़टे हुए है उनको निस्तारण किया जाए। महापौर द्वारा बताया गया कि जिन लोगो ने राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन ले लिए है या तो वह लोग स्वंय ही कनेक्शन हटवाले अन्यथा उन लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । इस मौके पर मुख्य अभियंता जल रमेश चंद्र सहायक अभियंता जल राधेश्याम सहायक अभियंता जल नंदकिशोर अवर अभियंता आशीष कुंवरपाल छत्रपाल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।