भाजपा-बसपा में अध्यक्ष पद को लेकर घमाशान जारी
सतीश कुमार
मथुरा। शासन ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 3 जुलाई को पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए सभी सदस्य मतदान करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी 26 जून को कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। मथुरा में इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष कौन होगा 18 दिन बाद इस रहस्य पर से बड़ा पर्दा उठ जाएगा।
सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन होगा और 3 जुलाई को मतदान और उसके बाद देर सांय मतगणना की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मथुरा सहित प्रदेश भर में 26 जून को नामांकन किया जाएगा। मतदान 3 जुलाई को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक कलेक्ट्रेट में होगा। इसके बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव मई में हुए थे, तभी से जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव का इंतजार हो रहा था। प्रदेश सरकार ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है, वहीं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव जुलाई में कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर बसपा का दावा मजबूत माना जा रहा है, ब्लाक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले जिला पंचायत चुनाव अध्यक्ष का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। नेताओं और आम जनता की नजर इस चुनाव के परिणाम पर टिकी हुई है, लोग जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजों से जोड़कर देख रहे हैं। राजनीति और नेता नगरी का कहना है कि इस चुनाव के परिणाम से ही आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय होगी। राजनीतिक दल के नेताओं ने पिछले 5 सालों में लोगों के बीच कितने जमीनी संबंध बनाए हैं। पंचायत चुनावों ने तय कर दिया है। मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए मांट क्षेत्र के विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री श्यामसुंदर शर्मा ने दावा किया है कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा का होगा, वहीं भाजपा अभी अंदर खाने वार्ड के सदस्यों के साथ साम-दाम-दंड-भेद अपना कर अपना जोर आजमाइश कर रही है। उधर राष्ट्रीय लोकदल भी अपनी पूरी ताकत जोड़ तोड़ में लगाए हुए है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.