पत्रकारों ने यूपी सीएम के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी नवनीत चहल को सौंपा
मथुरा। प्रतापगढ़ में एबीपी न्यूज़/ एबीपी गंगा के रिपोर्टर की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकार संगठनों में भारी उबाल है। मथुरा के पत्रकारों ने भी इस दुःखद घटना पर कड़ा आक्रोश जाहिर किया है।
मंगलवार को पत्रकारों ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन देते हुए मृतक पत्रकार के साथ हुई घटना की सीबीआई जांच, एक परिजन को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रु रुपए की धनराशि देने की मांग की है ।
ज्ञापन देने के दौरान एबीपी न्यूज़/ एबीपी गंगा के रिपोर्टर अनिल सारस्वत, निओ न्यूज के रिपोर्टर गोविंद भारद्वाज ,न्यूज़ स्टेट /न्यूज़ नेशन के रिपोर्टर धाराजीत सारस्वत, रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर विपिन सरस्वत, tv9 भारत वर्ष के रिपोर्टर कान्हा अग्रवाल, निओ न्यूज़ से संतोष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।