मथुरा। शहरी क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए मंगलवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त ने घनी आबादी एवम टीलो पर बसी बस्तियों का बाइक पर सवार होकर निरीक्षण किया और वहां लोगों द्वारा बताई गई जन समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। मनोहरपुरा पानी टंकी के जीर्णोद्धार और पाइप लाइन के लिए अमृत योजना के तहत 48 करोड़ रु का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।
शहर के वार्ड नंबर 59 की जनता को राहत देने मंगलवार को नगर आयुक्त अनुनय झा पार्षद नीलम गोयल के साथ घाटी बहालराय इलाके में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र की गलियों एवं ओवर हैड टैंक को देखा । निरीक्षण के दौरान पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों ने पेयजलापूर्ति हेतु सुझाव दिए। नगर आयुक्त अनुनय झा को निरीक्षण के दौरान जल निगम की टीम ने बताया कि उक्त क्षेत्र एवं वार्ड सं.- 68-चौबियापाडा, 64-हनुमान टीला, वार्ड-56 मंडीराम व अन्य टीला वाले क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति हेतु पाइप लाइन, घाटी बहालराय स्थित पानी की टंकी, ठेक नारनोल पानी की टंकी एवं मनोहरपुरा पानी की टंकी के पुर्ननिर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
नगर आयुक्त ने जलकल अभियंता आशीष कुमार को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र के सभी नलकूपों का आपस में संयोजन (इंटर कनैक्शन) कर दिया जाये ताकि टीले वाले सभी क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित हो सके । इसके अतिरिक्त ओवर हैड टैंक की मरम्मत हेतु अवर अभियंता को निर्देश देते हुए टंकी की मरम्मत सम्बन्धी कार्यों का स्टीमेट तैयार कर अविलम्ब स्वीकृति हेतु पत्रावली प्रस्तुत की जाए। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार को नियमित सैनिटाइजेशन एवं नाली सफाई कार्य हेतु निर्देशित किया गया।
वार्ड नंबर 59 की छोटी-छोटी गलियों का निर्माण कार्य भी यथा शीघ्र कराया जाएगा दो नए नलकूप बहुत जल्दी लगा दिए जाएंगे निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 59 की जनता नेअपनी छोटी-छोटी समस्याएं भी नगर आयुक्त के आगे रखी जिसमें सैयद गली के निवासियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से पानी खरीद कर पी रहे हैं जिस पर उन्होंने समस्या का निवारण के लिए 3 दिन का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ रहे पार्षद नीलम गोयल जलकल अभियंता आशीष कुमार हेमंत गोयल सफाई निरीक्षक दीपक कुमार यशराज चतुर्वेदी रिंकू चतुर्वेदी लोकेश तायल शशि भानु गर्ग हेमंत खंदोली आदि मौजूद रहे।