मथुरा। ऑल इंडिया लॉयर्स एशो. फोर जस्टिस (AILAJ) जिला कमेटी के तत्वाधान मे तमिलनाडु बार एसोसिएशन द्वारा जंतर मंतर दिल्ली में तीन अपराधिक कानून को वापस लेने के लिये किये जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में कचहरी परिसर पर जुझारू प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बारे में आइलाज के केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं राज्य संयोजक उप्र नशीर शाह एड ने बताया कि 1 जुलाई 2024 से जो तीन अपराधिक कानून लागू किये गये है इनसे लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इन कानूनों को लागू होने से पुलिस प्रशासन की तानाशाही की पावर और अधिक बढ़ जाएगी जिससे आमजन पर पुलिसिया राज कायम होगा। मोदी सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम में बदलाव कर डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान और लोकतंत्र पर जवरदस्त हमला है इसलिए आइलाज केंद्र की एन डी ए सरकार से मांग करती हैं कि तीनो अपराधिक काले कानूनों को तत्काल वापस लिया जाय।
प्रदर्शन में मुख्यतः खुर्शीद अहमद एड शिवकुमार एड विशन चंद अग्रवाल एड जीसस चतुर्वेदी एड अमित चतुर्वेदी एड, राहुल अमीन एड नईम शाह एड श्रीमती रश्मि वनवारी लाल एड बी एस अब्बास एड शहवाज एड योगेश कुमार एड करन भारती एड ललित कुमार एड आदि शामिल थे।