मथुरा। कई दिन से पेयजल संकट से जूझ रहे मथुरा नगर के लोगों को सोमवार को बड़ी राहत मिली है रात दिन की मशक्कत के बाद गोकुल बैराज से गंगा जल आपूर्ति सुचारू हो जाने से हजारों लोगों ने चैन की सांस ली है। विद्युत सप्लाई की समस्या से जिन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई नलकूप प्रभावित होने से नहीं हो पा रही है वहां टैंकर निरंतर भेजे जा रहे हैं। मथुरा वृंदावन निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि भीषण तापमान के चलते कहीं कही पेयजल समस्या उत्पन्न हुई थी उस पर अब नियंत्रण पा लिया गया है। विद्युत समस्या के कारण शहरी क्षेत्र के नलकूप पूरी ताकत से नहीं चल पा रहे हैं उसी क्रम में गोकुल बैराज से शहर के वार्ड नंबर 59 और वार्ड संख्या 38 वार्ड संख्या 4 में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। निर्बाध पेयजल सप्लाई के लिए रविवार को नगर आयुक्त ने चुनौती पूर्ण लेते हुए वाटर वर्क्स के अभियांताओ के साथ समस्या के निदान पर मंथन किया। बीती रात्रि 10:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक जलकल विभाग के अवर अभियंता आशीष यादव गोकुल बैराज के नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहे। उनकी वहां मौजूदगी के कारण बैराज से पेयजल सप्लाई में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई।
इस बीच विद्युत समस्या आदि की रोकथाम के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से नगर आयुक्त ने संपर्क साधा जिसके परिणाम स्वरूप रात्रि में बिजली संकट उत्पन्न नहीं हुआ और पूरी गति के हिसाब से शहर के विभिन्न स्थानों के लिए पेयजल सप्लाई हुई । शहर के घाटी बहाल राय नगला पायसा शीतला पायसा मटिया गेट तखेला गली चौबिया पाड़ा बद्री नगर खारी कुआं मनोहरपुरा अंबाखार आदि क्षेत्रों में पूर्व की भांति सोमवार को जलापूर्ति होने से हजारों नागरिक प्रसन्न नजर आए।
पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि 31 टैंकर अपनी पूरी क्षमता से स्थान स्थान पर सप्लाई पहुंचा रहे हैं । कई वार्डों में नई बोरिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस समय अधिकांश नलकूपों की मोटर ठीक से काम कर रही हैं । उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि नगर निगम की टीम रात दिन एक कर पेयजल सफाई देने के लिए वचनबद्ध है इसलिए धैर्य रखते हुए जाम प्रदर्शन जैसी स्थिति उत्पन्न न करें।