वृंदावन। 7 अगस्त हरियाली तीज वाले दिन बिहारी जी के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालूओं की भीड़ आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी करते हुए आग्रह किया है कि छोटे बच्चे दिव्यांग ब्लड प्रेशर के मरीज़ बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएँ दर्शन करने वृन्दावन नहीं आये ।।
ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के प्रबंधक ने सभी दर्शनार्थियों को अवगत कराया है कि हरियाली तीज मेला पर श्री बाँके बिहारी मंदिर वृन्दावन में भीड़ का अत्यधिक दबाव रहेगा। इस भीषण व उमस भरी गर्मी एवं बारिश के मौसम के कारण बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बी पी, शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने व अपने परिवारिजनों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु हरियाली तीज मेला के अवसर पर दर्शन हेतु आने से परहेज करें। अत्याधिक भीड़ एवं ट्रैफिक जाम की समस्याओं से बचने हेतु मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही स्थिति की जानकारी एवं आकलन करने के उपरांत वृंदावन यात्रा का कार्यक्रम बनावें। पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने एंव भीड़ कम होने की जानकारी के साथ वृंदावन यात्रा का कार्यक्रम बनावें ताकि आनन्द प्राप्त हो सके।