मथुरा। आपका प्रतिनिधि आपके द्वार अभियान का शुभारंभ करते हुए वार्ड 57 के पार्षद रामदास चतुर्वेदी ने वार्ड के अन्तिम छोर होली गेट के *उँचे टीले* पर बसी प्राचीन बस्ती कालामहल, सतघड़ा गली में स्थानीय निवासियों के साथ समाजसेवी रहे स्व. प्यारेलाल सौदागर के निवास स्थान पर जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्रीय विषयो पर वार्ता की और समस्याओं का संज्ञान लिया।
पार्षद श्री चतुर्वेदी ने भाजपा की केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया ,*निशुल्कः राशन* और निशुल्कः वैक्सीन का लाभ लेने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र को एक माँडल क्षेत्र के रूप में बनाना है जिसमें स्वरोजगार स्थापन स्वास्थ्य परिवार स्वच्छ वातावरण समुचित सीवर व्यवस्था जलापूर्ति व सड़क व नालियो का पुर्ननिर्माण कराना प्राथमिकता है ।
चौपाल चर्चा में भाजपा के वार्ड उपाध्यक्ष डा.यशपाल शर्मा होलीगेट मंडल पदाधिकारी विवेक शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी शरद प्यारेलाल हीरालाल चतुर्वेदी कल्लू खण्डेलवाल अंम्बुज कृष्णा चतुर्वेदी सहित स्थानीय मातृशक्ति व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।