मथुरा। भीषण गर्मी ऊपर से विधुत कटौती और पीने को घर मे एक बूंद पानी नही होने के कारण आज वार्ड नम्बर 4 के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय पार्षद माला माहौर ने प्रातः 10:30 बजे सैंकड़ों महिलाओं पुरुषों के साथ शहर के भरतपुर गेट से जंक्शन जाने वाले रोड पर धरना देकर जाम लगा दिया। पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने डेढ़ घण्टे तक जमकर हंगामा और नगर निगम के खिलाफ नारेबाज़ी की। पार्षद का आरोप है कि महापौर उनके क्षेत्र को विकास से मुक्त रखना चाहते हैं । अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल सके इस आश्वासन पर लोकदल से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में शामिल हुईं पार्षद माला महौर ने आरोप लगाया है कि उनके वार्ड नम्बर 4 को महापौर विकास कार्यो से अछूता रखना चाहते हैं।
पार्षद पति युध्दपाल महौर का कहना है कि पार्षद प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें निगम अधिकारी प्रमुखता नही देते। वार्ड की समस्याओं से सम्बंधित मामलों को लेकर वह समय समय पर नगर निगम के महापौर के पास लिखित रूप से रखते आ रहे हैं, मगर महापौर उनके क्षेत्र की परेशानियों को गम्भीरता से नही लेते। पार्षद पति युध्दपाल ने राजपथ को बताया कि 2 माह पूर्व मेयर से मिलकर उन्होंने अपने क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या रखी थी लेकिन महापौर ने उनके हाथ से कागज लेकर किस रद्दी की टोकरी में डाल दिया पता नहीं। इसके बाद वह लगातार जलकल के आलाधिकारी से भी पेयजल की आपूर्ति को लेकर मिले मगर समस्या जस की तस बनी हुई है।
आज भरतपुर गेट के वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। घर में एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग सड़क पर उतर आए। जलापूर्ति से त्रस्त लोगों ने पार्षद माला महौर उनके पति को साथ लेकर भरतपुर गेट से जंक्शन की ओर जाने वाले मार्ग पर निगम के खिलाफ धरना दे दिया। सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ,पुरूषों ने अपने बच्चों के साथ सड़क पर पीने के बर्तनों के साथ जाम लगा दिया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाईन लग गई। पार्षद ने चेतावनी दी है कि उनके क्षेत्र के पानी की समस्या को अविलंब नही दरुस्त किया तो वह बीजेपी के आला नेताओं से महापौर की शिकायत करेंगी।