मथुरा। शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश शर्मा एड. के नेतृत्व में पेट्रोल/डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतों में मूल्य वृद्धि और आसमान छूती महंगाई के विरोध में जंक्शन रोड स्थित सौख अड्डा सरीन पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन एवं सांकेतिक धरना दिया गया। महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इस महामारी में जब नागरिक कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव से जूझ रहे है देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें ₹100 प्रति लीटर का आंकड़ा भी पार कर गई है इस साल के पिछले 5 महीनों में 43 बार यह वृद्धि दर्ज की गई है यह केंद्र सरकार द्वारा की गई अत्याधिक सार्वजनिक लूट का एक उदाहरण है।
सचिव मुकेश धनगर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से पेट्रोल/डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतों में मूल्य वृद्धि और आसमान छूती महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो कांग्रेस पार्टी आम जनमानस के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
धरना प्रदर्शन में दिनेश पाठक विनोद शर्मा कीर्ति कुमार कौशिक विक्रम बाल्मीकि मानवेंद्र पांडव दीपक वर्मा ठा.बिहारी लाल मुस्लिम कुरैशी अभिलाष सक्सेना आशुतोष भारद्वाज आशीष चतुर्वेदी गौरव सिंह अखिलेश बाल्मीकि विपुल पाठक प्रकाश शर्मा शिव कुमार गौतम अजय मेहरा वाल्मीकि रवि कुमार बाल्मीकि आसिफ कुरेशी साक्षी शुक्ला भूपेश कुमार बॉर्बी भंवर सिंह सिसोदिया इंद्रजीत गौतम सुरेंद्र गोस्वामी रीतेश सनवाल मानवेंद्र पांडव शिशुपाल चौधरी नीरज सनवाल हरीश सारस्वत हरजीत सिंह अरोरा विश्वनाथ संजय शर्मा अमित राज योगेश धनगर सुरेंद्र अग्रवाल विवेक अग्रवाल पवन गुर्जर आनंद शर्मा विनोद आर्य भरत लाल सागर माहौर अमित चतुर्वेदी आदि सैकड़ों कांग्रेस जनों ने धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।