मथुरा। गर्मी का प्रकोप बढते ही शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पेयजल संकट गहराने लगा है, आम नागरिकों के साथ-साथ पार्षद भी परेशान है। शहर के कृष्णानगर वार्ड नं.32 में स्थापित नलकूप की पम्प बीते 6 माह से खराब पडी है। पार्षद के अनुसार बोरिंग फेल होने के कारण लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है, दूरदराज से बाल्टी, ड्रम में पानी भरकर ला रहे है। जलकल विभाग के महाप्रबंधक सहित अभियंताओं को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। अब पार्षद चन्दन आहुजा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
पत्र में अवगत कराया है कि बोर्ड बैठक में वार्ड नं. 32 के लिए दो 14 इंची पम्प 5 माह पूर्व स्वीकृत किए गये थे। काफी दिन से गोकुल बैराज की सप्लाई भी बाधित है। नागरिकों से जलकर के नाम पर 900 रू.टैक्स लिया जा रहा है। पार्षद चन्दन आहुआ का कहना है कि 6 माह से पम्प खराब पडा है। कृष्णा नगर सी ब्लॉक, डी ब्लॉक अंबेडकर कॉलोनी और बाजार के वाशिन्दे पेयजल सप्लाई न आने से काफी परेशान है। इस सम्बंध में नगर आयुक्त अनुनय झा से पूछे जाने उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कार्यवाही कर शीघ्र ही समस्या का समाधान करायेंगे।