बार्ड 59 शत प्रतिशत कोरोना मुक्त होगा : पार्षद नीलम गोयल
मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र से कोरोना संक्रमण नियंत्रण कराने में पार्षदों का बहुत बड़ा योगदान माना जाना चाहिए। एक- एक पार्षद ने अपने अपने वार्ड क्षेत्रों में वेक्सीन कैंप लगवाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है। सबसे अधिक माना जाए तो वार्ड न 59 की महिला पार्षद नीलम गोयल का योगदान सरहया जाएगा। उन्होंने आज अपने क्षेत्र में चौथी बार वैक्सीन लगवाने का शिविर लगाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है
बोर्ड की कैविनेट सदस्य नीलम गोयल ने अपने बार्ड को कोरोना मुक्त करने का संकल्प उठाया है। इसी क्रम में आज चौथी बार केम्प अखंड ज्योति परमार्थिक संस्थान राम जानकी मार्ग घीया मंडी पर लगवाया। कैंप का उद्घाटन सेवा संस्थान के संस्थापक श्री राम शर्मा आचार्य के सुपुत्र मृत्युंजय शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन गायत्री मंत्र की ध्वनि के साथ किया गया जिसमें को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। जनता में विशेष उत्साह देखने को मिला उनके साथ उनकी लम्बी लाइन में लगी दिखी। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चतुर्थ केम्प में भी भीड़ दिखाई दी। पार्षद पति भाजपा नेता हेमन्त खंदौली के साथ घर घर सम्पर्क किया जा रहा लोगों को समझाया जा रहा और वेक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा। पार्षद नीलम गोयल का कहना है जब तक बार्ड पूरी तरह कोरोना मुक्त न होगा जब तक वो लागतार काम करती रहेंगी। कैम्प में उनका सहयोग महापौर मुकेश आर्य बन्धु होली गेट मंडल के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल आदि द्वारा किया जा रहा है।
केम्प की व्यवस्था बनवाने में उनके साथ रिंकू चतुर्वेदी सचिन चतुर्वेदी बसंत चतुर्वेदी दिनेश पंडित पवन चतुर्वेदी विपिन चतुर्वेदी महेश चतुर्वेदी प्रेम बिहारी शशि भानु गर्ग महेश चंद चूर्ण वाले आदि का सहयोग रहा।