दरोगा से रुपए वापस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गोवर्धन। थाना क्षेत्र में दबंगों के आतंक के भय से एक परिवार ने अपना घर ही नहीं गांव भी छोड़ दिया। परिवार ने घर के बाहर दीवार पर पलायन करने का कारण भी लिखा। पीड़ित परिवार के गांव से पलायन करने के बाद थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पलायन करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लीपापोती में जुट गई है। पुलिस के दरोगा से पीड़ित द्वारा दिए गए रुपए वापस मांगने का ऑडियो भी सामने आया है। बताया गया है कि कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार से पुलिस को 70 हजार रूपये दिए इसके बाबजूद भी पीड़ित को सुनवाई नहीं।
थाना क्षेत्र के गॉव कंचनपुर के रहने वाले हाकिम सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने थाना पुलिस को शिकायत करते हुए तहरीर दी थी कि गांव के रहने वाले दबंग लव, कुश, राकेश, रोहित, राजपाल और पंकज ने 16 जून को उसके घर में घुसकर परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। जिसका वीडियो भी पीड़ित ने पुलिस को दिया। दबंगों ने घर में घुसकर की गई मारपीट के कारण हाकिम के परिवार के लोग घायल हो गए। इसकी शिकायत हाकिम ने 16 जून को ही पुलिस से की लेकिन एक महीने से ज्यादा समय निकल जाने के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए और वह पीड़ित परिवार को डराने धमकाने लगे।
घर पर लगाया ताला, सामान ट्रॉली पर रखकर छोड़ दिया गांव
दबंगों द्वारा आए दिन दी जा रही धमकी से अजिज आकर हाकिम ने घर ही नहीं गांव छोड़ने का निर्णय ले लिया। रविवार को उसने घर का सामान एकत्रित किया और सामान को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर परिवार सहित पलायन कर गया। हाकिम ने घर और गांव छोड़ने का वीडियो भी बनाया जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घर की दीवार पर लिखा पलायन का कारण, वीडियो वायरल
हाकिम ने गांव से पलायन करने का कारण घर की दीवारों पर लिख दिया जिसमें लिखा कि वह दबंग राजपाल, लव, कुश के कारण परिवार सहित गांव से पलायन कर रहे हैं। दीवारों पर पलायन करने का कारण लिखने के बाद हाकिम ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटा को साथ लिया और चले गए किसी सुरक्षित स्थान पर। पीड़ित परिवार के पलायन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सवालों के घेरे में घिरी थाना पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई। अड़ीग चौकी प्रभारी पुलिस के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से फोन पर गांव आने की बात कही लेकिन पीड़ित ने कहा कि उसके लिए परिवार सब कुछ है। परिवार सुरक्षित रहे बस यही चाहता है। अब हम वापस नहीं लौटेंगे।