मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 वायरस लगातार तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 227 लोगों ने दम तोड़ दिया। वायरस राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है और पिछले केवल 72 घंटों में 100,000 से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मामले 28 लाख से अधिक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों से यह बताया गया है।
राज्य में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 28,544 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 28 मार्च को अभी तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 41,404 मामले सामने आए थे। राज्य में अभी तक 28,12,980 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां अभी तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में दोबारा से लॉकडाउन लगाने की आशंकाओं के बीच 227 और मौत होने के बाद यहां अभी तक 54,649 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और इस मामले में भी राज्य की स्थिति सबसे खराब है।
राज्य की रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) भी मंगलवार को 85.71 प्रतिशत से घटकर 85.34 प्रतिशत हो गई। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 340,542 से बढ़कर 356,243 हो चुकी है।