मथुरा । 7 बच्चों की मां आशिक के साथ फुर्र हो गई। बेचारा पति बच्चों को लेकर एसएसपी के दरवाजे पर पत्नी को बरामद करने की गुहार लगा रहा है। मांट थाना पुलिस पर उसने कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
मथुरा के थाना मांट इलाके के गांव डागोली निवासी महेंद्र की पत्नी फूलवती अपने सात बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है जिसकी सूचना महेंद्र ने स्थानीय पुलिस को भी दी मगर पुलिस की लापरवाही के कारण जब कोई कार्यवाही नही हुई तो आज वह बच्चों के साथ पत्नी को तलाश करने की गुहार लगाने एसएसपी ऑफिस आया जहाँ पर उसने अपनी पत्नी को जल्द से जल्द तलास कर उसके सुपुर्द करायें जाने की मांग की है। ढकेल लगा कर परिवार का जीवन यापन करने वाले महेंद्र ने प्रेमी के साथ फरार हुई 40 बर्षीय पत्नी के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि 5 लड़कियां और एक बेटा अभी मेरे पास ही है जिसके साथ पत्नी गई है उसके फोन की सीडीआर निकाल ली गई है पुलिस फिर भी हिला हिवाली कर रही। पीड़ित महेंद्र के साथ पिता मुलायम सिंह भी मौजूद थे।