मथुरा। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर आज लोगों ने जहां हवन यज्ञ कर वायुमंडल में शुद्ध ऑक्सीजन उत्पन्न की वही काफी संख्या में लोगों ने जगह जगह पर पौधे रोपित कर वृक्षारोपण के महत्व को समझाया।
विद्युत विभाग के वरिष्ठ लिपिक राजीव सिंह निष्ठावान कर्मचारी के साथ-साथ एक पर्यावरणविद भी है इसकी जानकारी आज ही पता चली। बताया जाता है कि उनके आवास की छत पर करीब 500 गमले हैं जिनमें तरह-तरह के सुंदर फूल निकल रहे हैं। अपने टेरेस गार्डन को संभालने के लिए वह प्रतिदिन 2 घंटे मेहनत करते हैं और उनके बच्चे भी इस कार्य में उनका सहयोग करते है। छत पर टेरेस गार्डन बनाने की वह अपने परिचित और शुभचिंतकों मित्रों को भी प्रतिदिन सलाह देते हैं।