मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन कार्यालय में शुक्रवार को सात मृतक आश्रितों के चेहरे नगर आयुक्त अनुनय झां से नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे हैं । सभी लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर शासनादेश के चलते नौकरी प्रदान की गई है। नियुक्ति पत्र देने के उपरांत नगर आयुक्त ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचा कर उनकी हौसला अफजाई की।
निगम प्रवक्ता के मुताबिक कैलाश चंद दीक्षित की मृत्यु पर उनके पुत्र सत्य प्रकाश दीक्षित को लिपिक की नौकरी दी गई है जबकि टंकी चौकीदार भरत सिंह की सेवा काल के दौरान हुई मृत्यु पर उनके पुत्र दिनेश कुशवाहा को नौकरी मिली है। इसी प्रकार पाइपलाइन बेलदार शैलेश कुमार के पुत्र चंद्रकांत पाराशर, सफाई कर्मचारी पीतम सिंह के पुत्र अरुण, सफाई कर्मचारी शंभू के पुत्र अजय, सफाई कर्मी ओमी के पुत्र प्रदीप, क्लीनर वीरू के पुत्र दिनेश को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। नियुक्ति पत्र पाकर कर्मचारियों का कहना था कि उनके लिए यह सपने जैसा है नौकरी पाने के लिए कई साल लग जाते हैं परंतु हम सभी को मात्र 1 साल के अंतराल में नियुक्ति पत्र मिलना सौभाग्य की बात है।
इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि जब मैंने पदभार ग्रहण किया तो पता चला कि मृतक आश्रितों की नौकरी की पत्रावली लंबित चल रही है इस पर मैंने तेजी से कार्रवाई कराई जिसका परिणाम यह रहा कि आज सातो मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.