मथुरा। होली के अवसर पर बरसाना में होने वाले रंगोत्सव कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध लठमार होली के दृष्टिगत रखते हुए बाहरी प्रदेशों एवं दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के संबंध में बरसाना में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही शुरू कर दी है।
बुधवार को टीम ने सबसे पहले गोपाल मिष्ठान भंडार पर कार्यवाही की वहां टीम ने संदेह होने पर पेड़ा तथा खोआ का नमूना लिया। उसके बाद श्री राधा रानी पंडित भोजनालय वरसाना से दही का नमूना लिया। कुक्की मिष्ठान बरसाना से एक नमूना पेड़ा, भोला रेस्टोरेंट से एक नमूना मिल्क शेक का, बंसीवाला फैमिली रेस्टोरेंट से एक नमूना पनीर का लिया गया।
जिलाधिकारी के आदेश पर चैकिंग कार्यवाही शुरू की गई यह कार्यवाही पूरे माह चलेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरी शंकर ने सभी खाद्य विक्रेताओं से अपील है कि वह पॉलीथिन का प्रयोग ना करें तथा अपने खाद्य सामग्री का एक्सपायरी डेट जांच कर ही बिक्री करें। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह देवराज सिंह शैलेंद्र रावत तथा सोमनाथ उपस्थित रहे।