मथुरा । 34 दिन तक कोरोना से संघर्ष करने के बाद नगर के प्रमुख युवा समाजसेवी दिनेश गोयल रजनीगंधा वालों की पत्नी श्रीमती आशा अग्रवाल का आज प्रातः निधन हो गया । दिनेश गोयल अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवाल क्लब परिवार, श्री रामलीला सभा मथुरा, तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति, श्री अग्रवाल सभा मथुरा सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए धार्मिक एवं सामाजिक स्वभाव के व्यक्ति हैं उनकी पत्नी 48 वर्षीय आशा अग्रवाल को कोरोना के लक्षण होने के बाद 25 अप्रैल को नयति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। करीब 18 दिन नयति अस्पताल में रहने के बाद तबीयत में सुधार न होने के कारण कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया यहां आज 31 मई को प्रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
समाज सेविका के निधन पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग, श्री रामलीला सभा मथुरा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल, अग्रवाल क्लब परिवार के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल लैमिनेटर , तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष महेश बंसल सर्राफ, श्री रामलीला सभा के प्रधान मंत्री मूलचंद गर्ग , श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल संगठन मंत्री शशि भानू गर्ग आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।