पुराने बस स्टैंड पर अब नहीं रहेगी जलभराव की समस्या
मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के अलग-अलग वार्डो का महापौर और नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर वहां सफाई पेयजल जलभराव आदि समस्याओं का मौके पर ही निदान कराया जा रहा है। महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु और नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा वार्ड सं.-58 कृष्णापुरी, 54-गऊघाट, 34 राधानगर एवं 61-धौली प्याऊ में औचक निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त का कहना है कि उन्होंने सभी 70 वार्डों का अलग-अलग दिनों में निरीक्षण करने का रोस्टर बनाया है। वार्डो में व्याप्त समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण के बाद ही वास्तविक तौर पर समस्याओं का समाधान हो पाएगा।
रविवार को औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम नाली सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य कराते हुए पायी गयीं। वही वार्ड 58 रोटी गोदाम अल्पसंख्यक बस्ती में सड़क निर्माण और रेन वाटर हॉर्वेंस्टिंग बनाये जाने की मांग पर अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को दो दिन में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । अभियान के दृष्टिगत रविवार को कृष्णापुरी गऊघाट राधानगर एवं धौलीप्याऊ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। नगर के पुराना बस स्टैण्ड अंडरपास पर जलभराव की समस्या के निदान हेतु सहायक अभियंता जलनिगम (सीवरेज एंड ड्रेनेज) अवर अभियंता जलनिगम (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) एवं सहायक अभियंता जलकल को निर्देशित किया गया कि सम्पवैल स्थापित है तो संचालन के लिये जनरेटर लगाये जाने की व्यवस्था की जाय।
नगर आयुक्त ने पार्षद हेमन्त अग्रवाल की मांग पर रोटी गोदाम अल्पसंख्यक बस्ती में सड़क निर्माण और रेन वाटर हॉर्वेंस्टिंग बनाये जाने के लिए अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को दो दिन में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को सम्पूर्ण क्षेत्र में नाला सफाई कार्य 15 जून तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नाला सफाई के उपरान्त निकाली गयी सिल्ट को भी तत्काल हटवाया जाये।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के वार्डों के पार्षद हेमन्त अग्रवाल श्रीमती मीरा मित्तल राजवीर सिंह क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव स्वच्छता निरीक्षक नीरज कुमार के.के. सिंह, राजकुमार लवानिया अवर अभियंता पवन कुमार मुनीदेव इरशाद अहमद कुंवरपाल आशीष यादव एवं क्षेत्रीय सफाई पर्यवेक्षक व अभियान से सम्बन्धित टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।