नई दिल्ली । तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फिल्म ‘पुष्प 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन को आज (शुक्रवार) लोअर कोर्ट ने 14 दिनों की सजा सुनाई। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया। एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि, शाम को तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी। स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन घटनास्थल पर मौजूद थे।